वास्तु विद्या सीखने में आमजन की आरंभ से ही बहुत रुचि रही है और यह रुचि हो भी क्यूँ न, यह विषय है ही इतना आकर्षक, कि कोई भी इस विद्या की और खिंचा चला आता है । हमारे ज्योतिष विद्यालय में वास्तु विद्या की रेगुलर कक्षाएं बहुत पहले से ही लगाई जा रही हैं । परंतु दूर के शहरों के वास्तु विद्या के रसिया जोकि ज्योतिष विद्यापीठ से ही वास्तु विद्या सीखना चाहते हैं, उनके लिए अम्बाला आ पाना काफी कठिन कार्य है । इस समस्या के समाधान हेतु हमने घर बैठे ही वास्तु विद्या सीखने की व्यवस्था कर दी है। अब अम्बाला से दूर के शहरों के लोग भी ज्योतिष विद्यापीठ से videos की सहायता से वास्तु विद्या सीख सकते हैं ।
वास्तु सीख कर आप किसी को भी वास्तु विद्या सिखा सकते हैं, समाज सेवा कर सकते हैं, नक्शों पर सलाह दे सकते हैं, प्लाट, घर, फैक्ट्री, शोरूम इत्यादि की खरीद पर या निर्माण पर सलाह देने के अतिरिक्त और भी बहुत से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वास्तु कोर्स बहुत ही सरल और लाभकारी हैं । इस कोर्स की सहायता से बहुत से स्त्री - पुरुष वास्तु विद्या सीख चुके हैं । सभी ने वास्तु कोर्स की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है । इन videos की प्रशंसा का मुख्य कारण हमारा वास्तु सिखाने का कई वर्षों का अनुभव है ।
वास्तु प्रवेशिका कोर्स करने पर कोई भी प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता । वास्तु प्रवेशिका कोर्स पूरा करने के बाद आगे के course के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं।
हमारे पास वास्तु विद्या से सम्बंधित दो कोर्स हैं -
1 - वास्तु प्रवेशिका
2 - वास्तु रत्नाकर
वास्तु प्रवेशिका कोर्स उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि बिल्कुल आरम्भ से वास्तु विद्या सीखना चाहते हैं। वास्तु प्रवेशिका कोर्स मात्र 51/- रुपये का है। जैसे ही पेमेंट करते हैं - यह कोर्स आपके ईमेल पर और आपके whats-app पर 2 घंटे के भीतर भीतर भेज दिया जाता है। वास्तु प्रवेशिका कोर्स करने के बाद ही वास्तु रत्नाकर कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। वास्तु रत्नाकर कोर्स करने के बाद आप पूरी तरह से एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल वास्तु एक्सपर्ट बन जाते हैं।
आरम्भ कीजिये वास्तु प्रवेशिका कोर्स से --
वास्तु प्रवेशिका कोर्स -
वास्तु प्रवेशिका कोर्स मात्र 51/- का है। कोर्स ज्वाइन करने के लिए जैसे ही आप पेमेंट करते हैं आपको यह कोर्स भेज दिया जाता है। कोर्स में एड्मिशन लेते ही आपको एक हेल्पलाइन नंबर भी मिल जाता है ।
वास्तु प्रवेशिका कोर्स करने के उपरांत विद्यार्थी को हमारी वास्तु विद्या सिखाने की सरल विधि भी ज्ञात हो जाती है जिससे प्रभावित हो कर वह बड़े ही विश्वास के साथ "Complete Professional Vastu Course" (वास्तु रत्नाकर) में एड्मिशन ले लेते हैं ।
वास्तु प्रवेशिका कोर्स का syllabus :-
वास्तु की आधार भूत जानकारी
वास्तु की आवश्यकता क्यों है
अनुराग कौशिक जी और ज्योतिष विद्यापीठ के विषय में जानकारी
दिशाओं और उनके स्वामी की जानकारी
वास्तु की वैज्ञानिकता
वास्तु और पांच तत्व
इत्यादि।