" भवानी दयानी महा वाकवाणी, सुर-नर-मुनि जनमानी सकल बुध ज्ञानी
जग जननी जग दानी महिषासुर मर्दिनी, ज्वालामुखी चण्डी अमर पददानी"
 

Hypnotism And Past Life 

                      Hypnotism अर्थात सम्मोहन (योग निंद्रा-भूत विद्या) एक ऐसा विषय है कि जिसकी और प्रत्येक स्त्री पुरुष आकर्षित हो ही जाता है। इसी आकर्षण के वशीभूत हो कर ज्योतिष विद्यापीठ के संस्थापक श्री अनुराग कौशिक भी सम्मोहन विद्या के आकर्षण से बच नहीं पाए और उन्होंने hypnotism का गहन अध्ययन किया और बहुत से स्त्री-पुरुष को hypnotism की शिक्षा प्रदान की।  ज्योतिष विद्यापीठ अम्बाला-हरियाणा में स्थापित है, विद्यालय में ज्योतिष विद्या के अतिरिक्त hypnotism भी सिखाया जाता है।  बहुत से स्त्री-पुरुष hypnotism सीखने के लिए अम्बाला आते रहते हैं, परन्तु कुछ विद्यार्थी स्थान दूरी या समय की कमी के कारण अम्बाला आने में असमर्थ हैं, इन्ही लोगों की सुविधा के लिए अनुराग कौशिक जी ने घर बैठे ही hypnotism सीखने की व्यवस्था कर दी है।  इसके लिए उन्होंने hypnotism के तीन वीडियो कोर्स का निर्माण किया है । यह वीडियो कोर्स बहुत ही सरल हैं इनकी सरलता का मुख्य कारण कौशिक जी का कई वर्षों का पढ़ाने का अनुभव है।        

Hypnotism के तीन कोर्स इस प्रकार हैं -

1) Basic Hypnotism Course
2) Instant Hypnotism Course
3) Clinical Hypnotism Course

1) Basic Hypnotism Course -  

              Basic Hypnotism Course ""49/-"" में है।  Basic Hypnotism Course ज्वाइन करने के बाद आप  hypnotism के विषय में थोड़ा बहुत जान सकते हैं। बेसिक कोर्स में आप अनुराग कौशिक जी का परिचय प्राप्त करेंगे ।  मन, बुद्धि, विवेक, अचेतन मन और अवचेतन मन के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे कि यह किस प्रकार काम करते हैं और हम किस प्रकार क्रिया करते हैं । Hypnotism किस प्रकार काम करता है और इस महा विद्या का क्या लाभ है । अनुराग जी ने बहुत से लोगों को hypnotize किया है जिनमें से कुछ के वीडियो अंश भी आप देखेंगे । इन अंशों को देख कर आपको भी यह विश्वास हो जायेगा कि hypnotism की यह विद्या बहुत ही सरलता से सीखी जा सकती है।  
             बेसिक कोर्स करने के बाद आपको अनुराग कौशिक जी के hypnotism सीखाने के सरल तौर तरीके का अनुभव हो जायेगा और साथ ही आपको यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि वीडियो के माध्यम के आगे के कोर्स किस प्रकार के हो सकते हैं । बेसिक कोर्स पूरा करते ही आप पूरे विश्वास के साथ आगे के कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं ।

49/- Basic Hypnotism Course


यह Basic Hypnotism Course है । यह कोर्स करने के बाद आप आगे के कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं और hypnotism की महा विद्या घर बैठे ही सीख सकते हैं।  


2) Instant Hypnotism Course - 

                यह कोर्स इतना शानदार और सरल कोर्स है कि कोई भी स्त्री-पुरुष आसानी से घर बैठे ही hypnotism सीख सकता है । इस कोर्स को करने के बाद आप निश्चित तौर पर किसी को भी बहुत ही सरलता से सम्मोहित या hypnotize कर सकते हैं । इस कोर्स में 17 videos हैं और यह कोर्स लगभग 10 घंटे का है। पेमेंट करने के कुछ ही देर में यह कोर्स आपकी ईमेल पर भेज दिया जाता है । यह वीडियो हमेशा के लिए आपकी संपत्ति बन जाते हैं । आप इन्हे जितनी इच्छा हो उतनी बार देख सकते हैं । किसी भी समस्या के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर भी दिया जाता है । 


सिलेबस - 
- hypnotism का परिचय और इतिहास ।
- hypnotism के लाभ और सावधानियां ।
- किसी को किस प्रकार hypnotize करना है इसका step by step वर्णन ।
- hypnotize करने की सभी विधियाँ ।
- बहुत से लोगों को उदाहरण के तौर पर hypnotize करके दिखाया गया है कि किस प्रकार आपने किसी को hypnotize करना है ।

7999/- (18% GST included) Instant Hypnotism Course


बटन को क्लिक करके आप इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं ।  7999/-  में 18% GST शामिल है । 


3) Clinical Hypnotism Course - 

Clinical hypnotism Course तभी करना चाहिए जब आप Instant hypnotism Course कर चुके हों । hypnotize हो चुके व्यक्ति को आपने किस प्रकार से लाभ देना है यह आप clinical hypnotism Course में ही सीखेंगे । hypnotize हो चुके व्यक्ति को आपने किस प्रकार step by step ट्रीटमेंट देना है आपको यह इसी कोर्स में बहुत ही सरलता से सिखाया जायेगा । 
इसी कोर्स में आपको यह भी सिखाया जायेगा कि किस प्रकार किसी व्यक्ति को उसका पिछले जन्म दिखाना है और ऐसा करने के क्या लाभ हैं ।   यह सब आप step by step बहुत ही सरलता से सीख जाएंगे । 
इसी कोर्स में आप self hypnosis करना भी सीखेंगे ।  
इस कोर्स में 30 videos हैं और यह पूरा कोर्स लगभग 12 घंटे का है । जैसे ही आप पेमेंट करते हैं यह कोर्स आपकी ईमेल पर भेज दिया जाता है । यह वीडियो हमेशा के लिए आपकी संपत्ति बन जाते हैं । आप इन्हे जितनी इच्छा हो उतनी बार देख सकते हैं । किसी भी समस्या के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर भी दिया जाता है । 


सिलेबस -
-किसी को hypnotize करके हम उस व्यक्ति को क्या क्या लाभ दे सकते हैं । 
-hypnotize हो चुके व्यक्ति को किस प्रकार से और कौन सी कमांड देनी है । 
-चिंता-तनाव-अवसाद से मन को ठीक करना, दुखी रहने वाले को खुश करना, क्रोध दूर करना, वहम दूर करना, काम या पढ़ाई में मन लगाना, 
 नशे से दूरी, रिश्तों में प्रेम इत्यादि के लिए hypnotism के माध्यम से कैसे और कौन सी कमांड दे सकते हैं ।
-पिछले जन्म दिखाने की विधि ।
-पिछले जन्म देखने के लाभ । 
- self hypnosis (आत्म सम्मोहन) ।
  

5999/- (18% GST included) Clinical Hypnotism Course


बटन को क्लिक करके आप इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं ।  5999/-  में 18% GST शामिल है । 


Discount :- 

Instant And Clinical Hypnotism Course 11999/- (18% GST included)


Instant and Clinical Hypnotism Course (Professional Course) - 11999/- (18% GST included)

A discount of 2000 / - is given on taking both Instant and Clinical Hypnotism Learning Course together.

Instant And Clinical Hypnotism Course दोनों एक साथ लेने पर एक 2000/- का discount दिया जाता हैं ।      

Instant और Clinical कोर्स एक साथ लेने के लिय ऊपर दिये गए बटन को क्लिक करें ।  


Feedback - 



Privacy Policy, Terms And Conditions
© Copyrights Jyotish Vidyapeeth All Rights Reserved