" भवानी दयानी महा वाकवाणी, सुर-नर-मुनि जनमानी सकल बुध ज्ञानी
जग जननी जग दानी महिषासुर मर्दिनी, ज्वालामुखी चण्डी अमर पददानी"
 

- Basic Hypnotism Course-

                           Hypnotism अर्थात सम्मोहन (योग निंद्रा-भूत विद्या) एक ऐसा विषय है कि जिसकी और प्रत्येक स्त्री पुरुष आकर्षित हो ही जाता है। इसी आकर्षण के वशीभूत हो कर ज्योतिष विद्यापीठ के संस्थापक श्री अनुराग कौशिक भी सम्मोहन विद्या के आकर्षण से बच नहीं पाए और उन्होंने hypnotism का गहन अध्ययन किया और बहुत से स्त्री-पुरुष को hypnotism की शिक्षा प्रदान की।  ज्योतिष विद्यापीठ अम्बाला-हरियाणा में स्थापित है, विद्यालय में ज्योतिष विद्या के अतिरिक्त hypnotism भी सिखाया जाता है।  बहुत से स्त्री-पुरुष hypnotism सीखने के लिए अम्बाला आते रहते हैं, परन्तु कुछ विद्यार्थी स्थान दूरी या समय की कमी के कारण अम्बाला आने में असमर्थ हैं, इन्ही लोगों की सुविधा के लिए अनुराग कौशिक जी ने घर बैठे ही hypnotism सीखने की व्यवस्था कर दी है।  इसके लिए उन्होंने hypnotism के तीन वीडियो कोर्स का निर्माण किया है । यह वीडियो कोर्स बहुत ही सरल हैं इनकी सरलता का मुख्य कारण कौशिक जी का कई वर्षों का पढ़ाने का अनुभव है।        

Hypnotism के तीन कोर्स इस प्रकार हैं -

1) Basic Hypnotism Course
2) Instant Hypnotism Course
3) Clinical Hypnotism Course

1) Basic Hypnotism Course -  

              Basic Hypnotism Course ""49/-"" में है।  Basic Hypnotism Course ज्वाइन करने के बाद आप  hypnotism के विषय में थोड़ा बहुत जान सकते हैं। बेसिक कोर्स में आप अनुराग कौशिक जी का परिचय प्राप्त करेंगे ।  मन, बुद्धि, विवेक, अचेतन मन और अवचेतन मन के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे कि यह किस प्रकार काम करते हैं और हम किस प्रकार क्रिया करते हैं । Hypnotism किस प्रकार काम करता है और इस महा विद्या का क्या लाभ है । अनुराग जी ने बहुत से लोगों को hypnotize किया है जिनमें से कुछ के वीडियो अंश भी आप देखेंगे । इन अंशों को देख कर आपको भी यह विश्वास हो जायेगा कि hypnotism की यह विद्या बहुत ही सरलता से सीखी जा सकती है।  
             बेसिक कोर्स करने के बाद आपको अनुराग कौशिक जी के hypnotism सीखाने के सरल तौर तरीके का अनुभव हो जायेगा और साथ ही आपको यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि वीडियो के माध्यम के आगे के कोर्स किस प्रकार के हो सकते हैं । बेसिक कोर्स पूरा करते ही आप पूरे विश्वास के साथ आगे के कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं । 

Basic Hypnotism Course ज्वाइन करने के बाद आप आगे के courses के विषय में  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

Introduction :- 

Basic Hypnotism Course (49/-)


49/-

After joining you will get all helpline numbers for any issue. 

 


Feedback -



Privacy Policy, Terms And Conditions
© Copyrights Jyotish Vidyapeeth All Rights Reserved